25अब्राहम ने दोबारा शादी की। उसने कतूरा नाम की एक औरत को अपनी पत्नी बनाया। 2 कतूरा से अब्राहम के ये बेटे हुए: जिमरान, योक्षान, मदान, मिद्यान,+ यिशबाक और शूह।+
15 फिरौन को भी इसका पता चल गया और वह मूसा को मार डालने की कोशिश करने लगा। मगर मूसा फिरौन के यहाँ से भाग गया और मिद्यान+ देश में रहने चला गया। जब वह वहाँ पहुँचा तो एक कुएँ के पास बैठ गया।