निर्गमन 3:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 फिर यहोवा ने उससे कहा, “मैंने बेशक देखा है कि मिस्र में मेरे लोग कितनी दुख-तकलीफें झेल रहे हैं। मैंने उनका रोना-बिलखना सुना है क्योंकि मिस्र में उनसे जबरन मज़दूरी करवायी जा रही है। मैं अपने लोगों का दुख अच्छी तरह समझ सकता हूँ।+ 1 राजा 8:51 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 (क्योंकि वे तेरे अपने लोग और तेरी विरासत हैं+ जिन्हें तू मिस्र से, लोहा पिघलानेवाले भट्ठे से निकालकर लाया था)।+
7 फिर यहोवा ने उससे कहा, “मैंने बेशक देखा है कि मिस्र में मेरे लोग कितनी दुख-तकलीफें झेल रहे हैं। मैंने उनका रोना-बिलखना सुना है क्योंकि मिस्र में उनसे जबरन मज़दूरी करवायी जा रही है। मैं अपने लोगों का दुख अच्छी तरह समझ सकता हूँ।+
51 (क्योंकि वे तेरे अपने लोग और तेरी विरासत हैं+ जिन्हें तू मिस्र से, लोहा पिघलानेवाले भट्ठे से निकालकर लाया था)।+