-
उत्पत्ति 39:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 कुछ समय बाद ऐसा हुआ कि पोतीफर की पत्नी यूसुफ पर नज़र डालने लगी। वह यूसुफ से कहती, “मेरे साथ सो।” 8 मगर यूसुफ इनकार कर देता और उससे कहता, “देख, मेरे मालिक ने मुझ पर इतना भरोसा किया कि उसने अपना सबकुछ मेरे ज़िम्मे सौंप दिया है और वह मुझसे कभी किसी चीज़ का हिसाब नहीं माँगता। 9 इस घर में मुझसे बड़ा कोई नहीं और मालिक ने अपना सबकुछ मेरे हाथ में कर दिया है, सिवा तेरे क्योंकि तू उसकी पत्नी है। तो भला मैं इतना बड़ा दुष्ट काम करके परमेश्वर के खिलाफ पाप कैसे कर सकता हूँ?”+
-
-
नीतिवचन 6:32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 व्यभिचार करनेवाले में समझ ही नहीं होती,*
वह खुद पर बरबादी लाता है,+
-