नहेमायाह 9:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तब भी नहीं जब उन्होंने बछड़े की एक मूरत ढालकर इसराएलियों से कहा, ‘यही तुम्हारा परमेश्वर है जो तुम्हें मिस्र से बाहर ले आया है।’+ और उन्होंने बुरे-से-बुरा काम करके तेरा अपमान किया। भजन 106:19, 20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 उन्होंने होरेब में एक बछड़ा बनाया,धातु की मूरत* के आगे दंडवत किया।+20 उन्होंने मेरी महिमा करने के बजाय,घास खानेवाले बैल की मूरत की महिमा की।+ प्रेषितों 7:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 फिर उन्होंने बछड़े की एक मूरत बनायी और उस मूरत के आगे बलि चढ़ायी और अपने हाथों से बनायी उस मूरत के सामने मौज-मस्ती करने लगे।+
18 तब भी नहीं जब उन्होंने बछड़े की एक मूरत ढालकर इसराएलियों से कहा, ‘यही तुम्हारा परमेश्वर है जो तुम्हें मिस्र से बाहर ले आया है।’+ और उन्होंने बुरे-से-बुरा काम करके तेरा अपमान किया।
19 उन्होंने होरेब में एक बछड़ा बनाया,धातु की मूरत* के आगे दंडवत किया।+20 उन्होंने मेरी महिमा करने के बजाय,घास खानेवाले बैल की मूरत की महिमा की।+
41 फिर उन्होंने बछड़े की एक मूरत बनायी और उस मूरत के आगे बलि चढ़ायी और अपने हाथों से बनायी उस मूरत के सामने मौज-मस्ती करने लगे।+