निर्गमन 23:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 तुम अपनी ज़मीन की पहली उपज में से सबसे बढ़िया फल अपने परमेश्वर यहोवा के भवन में लाकर देना।+ तुम बकरी के बच्चे को उसकी माँ के दूध में मत उबालना।+ व्यवस्थाविवरण 22:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 अगर तू कभी रास्ते में चलते हुए देखे कि ज़मीन पर या किसी पेड़ पर एक घोंसला है और उसमें एक चिड़िया अपने बच्चों या अंडों पर बैठी है, तो तू घोंसले में से बच्चों के साथ-साथ चिड़िया को मत ले लेना।+
19 तुम अपनी ज़मीन की पहली उपज में से सबसे बढ़िया फल अपने परमेश्वर यहोवा के भवन में लाकर देना।+ तुम बकरी के बच्चे को उसकी माँ के दूध में मत उबालना।+
6 अगर तू कभी रास्ते में चलते हुए देखे कि ज़मीन पर या किसी पेड़ पर एक घोंसला है और उसमें एक चिड़िया अपने बच्चों या अंडों पर बैठी है, तो तू घोंसले में से बच्चों के साथ-साथ चिड़िया को मत ले लेना।+