लैव्यव्यवस्था 22:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 तुम किसी गाय के साथ उसका बछड़ा या भेड़ के साथ उसका मेम्ना एक ही दिन हलाल मत करना।+ भजन 145:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा सबके साथ भला करता है,+उसकी दया उसके सब कामों में दिखायी देती है। नीतिवचन 12:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 नेक जन अपने पालतू जानवरों का खयाल रखता है,+लेकिन दुष्ट की दया भी बेरहम होती है। मत्ती 10:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 क्या एक पैसे में* दो चिड़ियाँ नहीं बिकतीं? मगर उनमें से एक भी तुम्हारे पिता के जाने बगैर ज़मीन पर नहीं गिरती।+
29 क्या एक पैसे में* दो चिड़ियाँ नहीं बिकतीं? मगर उनमें से एक भी तुम्हारे पिता के जाने बगैर ज़मीन पर नहीं गिरती।+