8 यहोवा ने हारून से यह भी कहा, “मैंने खुद तुझे उन सारी चीज़ों का अधिकारी ठहराया है जो मुझे दान में दी जाती हैं।+ इसराएली जो पवित्र चीज़ें दान में देंगे उनका एक हिस्सा मैं तुझे और तेरे बेटों को हमेशा के लिए देता हूँ।+
30 तुम्हारी हर तरह की पहली उपज के सबसे बढ़िया फलों पर और तुम्हारे हर तरह के दान पर याजकों का हक होगा।+ साथ ही, तुम पहले फल का अनाज दरदरा कूटकर याजकों को देना।+ इससे तुम्हारे घराने पर आशीष बनी रहेगी।+