-
गिनती 18:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 “लेवियों से कहना, ‘इसराएली अपनी चीज़ों का जो दसवाँ हिस्सा लाकर देते हैं, वह मैं तुम्हें विरासत में देता हूँ।+ और उस दसवें हिस्से का दसवाँ हिस्सा तुम यहोवा के लिए दान में देना।+ 27 यह तुम्हारा खुद का दान माना जाएगा, मानो तुमने खुद अपने खलिहान से अनाज लाकर दिया हो+ या अपने लबालब भरे हौद में से दाख-मदिरा या तेल लाकर दिया हो।
-