39 तुम साल के अलग-अलग वक्त पर जब त्योहार मनाते हो,+ तो उन मौकों पर यहोवा के लिए ये सारी बलियाँ अर्पित करना। तुम मन्नत-बलियों+ और स्वेच्छा-बलियों+ के रूप में जो होम-बलियाँ,+ अनाज के चढ़ावे,+ अर्घ+ और शांति-बलियाँ+ देते हो, उन सबके अलावा ये सारी बलियाँ अर्पित करना।’”
6 और अपनी होम-बलियाँ+ और दूसरे बलिदान, अपनी संपत्ति का दसवाँ हिस्सा,+ अपने दान,+ अपनी मन्नत-बलियाँ, स्वेच्छा-बलियाँ+ और गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे, सब वहीं पर अर्पित करना।+
8 उसके हाकिमों ने भी लोगों, याजकों और लेवियों के लिए जानवर दान किए ताकि वे इनकी स्वेच्छा-बलि दे सकें। सच्चे परमेश्वर के भवन के अगुवे हिलकियाह,+ जकरयाह और यहीएल ने याजकों को फसह के बलिदान के लिए 2,600 जानवर दिए, साथ ही 300 बैल भी दिए।
68 ये सारे लोग यरूशलेम में यहोवा के भवन की जगह पहुँचे। इनमें से कुछ लोगों ने, जो अपने पिता के कुल के मुखिया थे, सच्चे परमेश्वर के भवन के लिए अपनी तरफ से भेंट दीं+ ताकि भवन उसी जगह खड़ा किया जा सके।+