-
न्यायियों 7:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 जैसे ही गिदोन ने वह सपना सुना और उसका मतलब जाना,+ उसने झुककर परमेश्वर को दंडवत किया। इसके बाद वह इसराएल की छावनी में लौट आया। उसने इसराएलियों से कहा, “तैयार हो जाओ क्योंकि यहोवा ने मिद्यानियों को तुम्हारे हाथ कर दिया है।” 16 गिदोन ने 300 आदमियों को तीन दलों में बाँटा और हरेक को एक-एक नरसिंगा+ और एक-एक मटका दिया जिसके अंदर मशाल थी।
-