6 इसके बाद दाविद ने अहीमेलेक से जो हित्ती+ था और अबीशै+ से जो सरूयाह+ का बेटा और योआब का भाई था, पूछा, “मेरे साथ शाऊल की छावनी में कौन चलेगा?” अबीशै ने कहा, “मैं तेरे साथ चलूँगा।”
2 दाविद ने एक-तिहाई आदमियों को योआब की कमान के नीचे किया,+ एक-तिहाई को योआब के भाई और सरूयाह के बेटे अबीशै+ की कमान के नीचे+ और एक-तिहाई को गत के रहनेवाले इत्तै की कमान के नीचे किया।+ फिर राजा ने अपने आदमियों से कहा, “मैं भी तुम लोगों के साथ चलता हूँ।”