-
उत्पत्ति 28:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 फिर याकूब ने परमेश्वर से यह मन्नत मानी: “अगर तू हर कदम पर मेरा साथ दे, सफर में मेरी हिफाज़त करता रहे, मुझे खाने के लिए रोटी और पहनने के लिए कपड़े देता रहे 21 और अगर मैं सही-सलामत अपने पिता के घर लौट आया, तो हे यहोवा, मैं जान जाऊँगा कि तूने खुद को मेरा परमेश्वर साबित किया है। 22 और यह पत्थर जिसे मैंने यादगार के तौर पर खड़ा किया है, परमेश्वर का घर ठहरेगा।+ और मैं वादा करता हूँ कि तेरी दी हुई हर चीज़ का दसवाँ हिस्सा तुझे ज़रूर अर्पित करूँगा।”
-