8 यहोवा ने हारून से यह भी कहा, “मैंने खुद तुझे उन सारी चीज़ों का अधिकारी ठहराया है जो मुझे दान में दी जाती हैं।+ इसराएली जो पवित्र चीज़ें दान में देंगे उनका एक हिस्सा मैं तुझे और तेरे बेटों को हमेशा के लिए देता हूँ।+
19 इसराएली यहोवा के लिए जितनी भी पवित्र चीज़ें दान में देते हैं,+ वे सब मैं तुझे और तेरे बेटे-बेटियों को हमेशा के लिए देता हूँ।+ यह नमक का अटल करार* है जो यहोवा ने तेरे और तेरी संतान के साथ किया है।”