18 इसके बाद मैंने तुम लोगों को यह आज्ञा दी, ‘तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने यह देश तुम्हें दे दिया है ताकि तुम इसे अपने अधिकार में कर लो। तुम्हारे बीच जितने भी योद्धा हैं, सब हथियार बाँधकर अपने बाकी इसराएली भाइयों के आगे-आगे नदी के उस पार जाएँ।+
12 रूबेन और गाद के वंशज और मनश्शे के आधे गोत्र भी सैनिकों की तरह अलग-अलग दल बाँधकर बाकी इसराएलियों से पहले नदी के उस पार गए,+ ठीक जैसे मूसा ने उन्हें हिदायत दी थी।+