-
निर्गमन 29:27, 28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 तू हारून और उसके बेटों को याजकपद सौंपने के मौके पर बलि करनेवाले मेढ़े के ये हिस्से पवित्र ठहराना: मेढ़े का सीना जो हिलाया जानेवाला चढ़ावा है और पवित्र चढ़ावे में से मेढ़े का पैर जो हिलाया गया था और लिया गया था।+ 28 यह हिस्सा हारून और उसके बेटों को दिया जाए क्योंकि यह पवित्र हिस्सा है। इसराएलियों को हमेशा के लिए यह नियम दिया जाता है कि यह हिस्सा उन्हें दिया करें।+ जब भी शांति-बलि चढ़ायी जाएगी तो यहोवा को देनेवाले पवित्र चढ़ावे में से यह हिस्सा हारून और उसके बेटों को दिया जाएगा।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 18:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 जब भी लोग जानवरों की बलि चढ़ाते हैं, चाहे बैल की हो या भेड़ की, तो जानवर का कंधा, उसके जबड़े और उसका पेट याजक को दिया जाए। इन हिस्सों पर याजकों का हक होगा।
-