20 लिआ ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे बढ़िया तोहफा दिया है, अब तो मेरा पति मुझे नज़रअंदाज़ नहीं करेगा। मैंने उसे छ:-छ: बेटे दिए हैं,+ इसलिए वह मुझे ज़रूर बरदाश्त करेगा।”+ उसने इस लड़के का नाम जबूलून*+ रखा।
7 यहूदा गोत्र के दूसरी तरफ जबूलून गोत्र छावनी डालेगा। जबूलून के बेटों का प्रधान हेलोन का बेटा एलीआब है।+8 उसकी सेना में 57,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+