21 अगर कोई किसी अशुद्ध इंसान+ या अशुद्ध जानवर+ या किसी अशुद्ध घिनौनी चीज़+ को छूता है और ऐसी अशुद्ध हालत में वह यहोवा के लिए चढ़ायी गयी शांति-बलि के गोश्त में से खाता है तो उसे मौत की सज़ा दी जाए।’”
2 तुम अपने भेड़-बकरियों और गाय-बैलों के झुंड से+ अपने परमेश्वर यहोवा के लिए फसह का बलिदान चढ़ाना+ और यह बलिदान तुम उस जगह चढ़ाना जो यहोवा अपने नाम की महिमा के लिए चुनेगा।+