15 जब यरीहो के भविष्यवक्ताओं ने दूर से उसे देखा तो उन्होंने कहा, “एलियाह की शक्ति अब एलीशा में आ गयी है।”+ फिर वे उससे मिलने उसके पास गए और उन्होंने उसके सामने ज़मीन पर गिरकर उसे प्रणाम किया।
20 तूने अपनी पवित्र शक्ति* उन्हें दी ताकि वे समझ से काम ले सकें।+ तूने उन्हें मन्ना देना बंद नहीं किया+ और जब वे प्यासे थे तो तूने उन्हें पानी पिलाया।+
17 ‘परमेश्वर कहता है, “मैं आखिरी दिनों में हर तरह के इंसान पर अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ भविष्यवाणी करेंगे, तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे और तुम्हारे बुज़ुर्ग खास सपने देखेंगे।+