-
गिनती 11:24, 25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 तब मूसा बाहर आया और उसने लोगों को बताया कि यहोवा ने उससे क्या कहा है। मूसा ने लोगों के मुखियाओं में से 70 आदमी चुने और उनसे कहा कि वे तंबू के चारों तरफ खड़े हो जाएँ।+ 25 फिर यहोवा एक बादल में उतरा+ और उसने मूसा से बात की।+ मूसा पर उसकी जो पवित्र शक्ति थी, उसमें से थोड़ी लेकर+ उसने उन 70 मुखियाओं में से हरेक को दी। जैसे ही उन सब पर पवित्र शक्ति आयी, वे भविष्यवक्ताओं जैसा व्यवहार करने लगे।*+ मगर इसके बाद उन्होंने फिर कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया।
-