निर्गमन 33:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जैसे ही मूसा तंबू के अंदर जाता, बादल का खंभा+ तंबू के द्वार पर उतर आता और अंदर जब परमेश्वर मूसा से बात कर रहा होता तो यह खंभा वहीं द्वार के पास ठहरा रहता।+ गिनती 12:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यहोवा बादल के खंभे में उतरा+ और तंबू के द्वार पर खड़ा हुआ। फिर उसने हारून और मिरयम को आगे आने के लिए कहा और वे दोनों आगे गए। व्यवस्थाविवरण 31:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 और यहोवा बादल के खंभे में उनके सामने प्रकट हुआ और वह खंभा तंबू के द्वार पर ठहर गया।+
9 जैसे ही मूसा तंबू के अंदर जाता, बादल का खंभा+ तंबू के द्वार पर उतर आता और अंदर जब परमेश्वर मूसा से बात कर रहा होता तो यह खंभा वहीं द्वार के पास ठहरा रहता।+
5 यहोवा बादल के खंभे में उतरा+ और तंबू के द्वार पर खड़ा हुआ। फिर उसने हारून और मिरयम को आगे आने के लिए कहा और वे दोनों आगे गए।