21 तुम ऐसा नहीं कर सकते कि यहोवा* के प्याले से पीओ और दुष्ट स्वर्गदूतों के प्याले से भी पीओ। तुम ऐसा नहीं कर सकते कि “यहोवा* की मेज़” से खाओ+ और दुष्ट स्वर्गदूतों की मेज़ से भी खाओ। 22 या “क्या हम यहोवा* को जलन दिला रहे हैं”?+ क्या हम उससे ज़्यादा ताकतवर हैं?