निर्गमन 34:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तुम किसी और देवता के आगे झुककर उसे दंडवत मत करना,+ क्योंकि यहोवा यह माँग करने के लिए जाना जाता है* कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।* हाँ, वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए, किसी और की नहीं।+ व्यवस्थाविवरण 32:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जो ईश्वर है ही नहीं उसे मानकर उन्होंने मेरा क्रोध भड़काया,+अपनी निकम्मी मूरतों को पूजकर मुझे गुस्सा दिलाया।+ इसलिए मैं भी ऐसे लोगों के ज़रिए उन्हें जलन दिलाऊँगा जिन्हें कुछ नहीं समझा जाता,+एक मूर्ख जाति के ज़रिए उन्हें गुस्सा दिलाऊँगा।+
14 तुम किसी और देवता के आगे झुककर उसे दंडवत मत करना,+ क्योंकि यहोवा यह माँग करने के लिए जाना जाता है* कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।* हाँ, वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए, किसी और की नहीं।+
21 जो ईश्वर है ही नहीं उसे मानकर उन्होंने मेरा क्रोध भड़काया,+अपनी निकम्मी मूरतों को पूजकर मुझे गुस्सा दिलाया।+ इसलिए मैं भी ऐसे लोगों के ज़रिए उन्हें जलन दिलाऊँगा जिन्हें कुछ नहीं समझा जाता,+एक मूर्ख जाति के ज़रिए उन्हें गुस्सा दिलाऊँगा।+