31फिर मूसा इसराएल के सभी लोगों के पास गया और उसने ये बातें उनसे कहीं: 2 “अब मैं 120 साल का हो गया हूँ।+ मैं और तुम्हारी अगुवाई नहीं कर सकता क्योंकि यहोवा ने मुझसे कहा है, ‘तू इस यरदन को पार नहीं करेगा।’+
36 इसी मूसा ने उन्हें मिस्र और लाल सागर+ में चमत्कार और आश्चर्य के काम दिखाए+ और उन्हें वहाँ से निकाल लाया।+ उसने 40 साल वीराने में भी ऐसे आश्चर्य के काम किए।+