वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • निर्गमन 3:2-10
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 2 वहाँ एक जलती हुई कँटीली झाड़ी में लपटों के बीच यहोवा का एक स्वर्गदूत उसके सामने प्रकट हुआ।+ जब मूसा ने देखा कि कँटीली झाड़ी में आग लगी है फिर भी झाड़ी जल नहीं रही 3 तो उसने कहा, “यह कैसी अजब बात है! मैं पास जाकर देखता हूँ कि झाड़ी क्यों जल नहीं रही।” 4 जब यहोवा ने देखा कि मूसा झाड़ी को देखने के लिए पास आ रहा है तो उसने झाड़ी में से उसे पुकारा, “मूसा! मूसा!” तब उसने कहा, “हाँ, प्रभु!” 5 परमेश्‍वर ने कहा, “अब और नज़दीक मत आ। तू अपने पाँवों की जूतियाँ उतार दे क्योंकि जिस ज़मीन पर तू खड़ा है वह पवित्र है।”

      6 फिर उसने कहा, “मैं तेरे पुरखों का परमेश्‍वर हूँ, अब्राहम का परमेश्‍वर,+ इसहाक का परमेश्‍वर+ और याकूब का परमेश्‍वर।”+ तब मूसा ने अपना चेहरा छिपा लिया क्योंकि वह सच्चे परमेश्‍वर को देखने से डर रहा था। 7 फिर यहोवा ने उससे कहा, “मैंने बेशक देखा है कि मिस्र में मेरे लोग कितनी दुख-तकलीफें झेल रहे हैं। मैंने उनका रोना-बिलखना सुना है क्योंकि मिस्र में उनसे जबरन मज़दूरी करवायी जा रही है। मैं अपने लोगों का दुख अच्छी तरह समझ सकता हूँ।+ 8 इसलिए मैं नीचे जाकर उन्हें मिस्रियों के हाथ से छुड़ाऊँगा+ और उन्हें एक अच्छे और बड़े देश में ले जाऊँगा, जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं+ और जहाँ आज कनानी, हित्ती, एमोरी, परिज्जी, हिव्वी और यबूसी लोग रहते हैं।+ 9 देख! इसराएलियों की फरियाद मुझ तक पहुँची है और मैंने देखा है कि मिस्री उन्हें कितनी बेरहमी से सता रहे हैं।+ 10 इसलिए मैं तुझे फिरौन के पास भेज रहा हूँ और तू मेरे इसराएली लोगों को मिस्र से बाहर निकाल लाएगा।”+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें