-
निर्गमन 20:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 सब्त का दिन याद से मनाया करना और इसे पवित्र मानना।+ 9 घर-बाहर का जो भी काम या मज़दूरी हो, तुम छ: दिन तक करना।+ 10 मगर सातवाँ दिन तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के लिए अलग ठहराया गया सब्त है। इस दिन न तुम, न तुम्हारे बेटे-बेटियाँ, न तुम्हारे दास-दासियाँ और न ही तुम्हारी बस्तियों में* रहनेवाले परदेसी कोई काम करें। तुम अपने जानवरों से भी कोई काम न कराना।+
-