-
निर्गमन 31:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 “तू इसराएलियों को यह बताना, ‘तुम लोग मेरे सब्तों को मानने का खास ध्यान रखना,+ क्योंकि सब्त उस करार की निशानी है जो मैंने तुम्हारे साथ किया है। यह निशानी तुम्हें पीढ़ी-पीढ़ी तक इस बात की याद दिलाती रहेगी कि मुझ यहोवा ने तुम लोगों को पवित्र ठहराया है। 14 तुम सब्त का नियम ज़रूर मानना क्योंकि सब्त तुम्हारे लिए पवित्र है।+ अगर कोई उसे अपवित्र करता है, तो उसे मौत की सज़ा दी जाए। अगर कोई सब्त के दिन काम करता है तो उसे मौत की सज़ा देकर अपने लोगों में से हमेशा के लिए मिटा दिया जाए।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 5:12-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 तुम सब्त का दिन मनाया करना और इसे पवित्र मानना, ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है।+ 13 घर-बाहर का जो भी काम या मज़दूरी हो, तुम छ: दिन तक करना।+ 14 मगर सातवाँ दिन तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के लिए अलग ठहराया गया सब्त है।+ इस दिन न तुम, न तुम्हारे बेटे-बेटियाँ और न ही तुम्हारे शहरों में* रहनेवाले परदेसी कोई काम करें। तुम अपने बैल, गधे और दूसरे पालतू जानवरों से भी कोई काम न लेना।+ तुम अपने दास-दासियों से भी कोई काम न करवाना ताकि इस दिन वे भी तुम्हारी तरह विश्राम कर सकें।+
-