-
1 राजा 8:35, 36पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
35 अगर उनके पाप करते रहने की वजह से आकाश के झरोखे बंद हो जाएँ और बारिश न हो+ और तू उन्हें नम्रता का सबक सिखाए* और इस वजह से वे इस जगह की तरफ मुँह करके प्रार्थना करें, तेरे नाम की महिमा करें और पाप की राह से पलटकर लौट आएँ,+ 36 तो तू स्वर्ग से अपनी प्रजा इसराएल की सुनना और अपने सेवकों के पाप माफ करना क्योंकि तू उन्हें सही राह के बारे में सिखाएगा+ जिस पर उन्हें चलना चाहिए और अपने इस देश पर बारिश करेगा+ जिसे तूने अपने लोगों को विरासत में दिया है।
-
-
2 इतिहास 7:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 जब मैं आकाश के झरोखे बंद कर दूँ और बारिश न हो और मैं टिड्डियों को आदेश दूँ कि वे इस ज़मीन को चट कर जाएँ और अपने लोगों में महामारी भेजूँ, 14 तब अगर मेरे लोग जो मेरे नाम से जाने जाते हैं,+ खुद को नम्र करें+ और प्रार्थना करके मेरी मंज़ूरी पाने की कोशिश करें और अपनी बुरी राहों से फिर जाएँ,+ तो मैं स्वर्ग से उनकी प्रार्थना सुनूँगा और उनके पाप माफ करूँगा और उनके देश को चंगा करूँगा।+
-