निर्गमन 20:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तुम अपने लिए कोई मूरत न तराशना। ऊपर आसमान में, नीचे ज़मीन पर और पानी में जो कुछ है, उनमें से किसी के भी आकार की कोई चीज़ न बनाना।+ व्यवस्थाविवरण 4:15, 16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 होरेब में जब यहोवा ने तुमसे आग के बीच से बात की, तो उस वक्त तुमने उसका कोई रूप नहीं देखा था। इसलिए तुम खुद पर कड़ी नज़र रखो 16 कि तुम पूजा के लिए कोई मूरत बनाकर भ्रष्ट न हो जाओ। तुम किसी के भी रूप की मूरत नहीं बनाओगे, न आदमी की न औरत की,+ यशायाह 44:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मूरतों को तराशनेवाले सब-के-सब बेकार हैंऔर जो मूरतें उन्हें प्यारी हैं वे उनके किसी काम की नहीं।+ उनके साक्षी बनकर वे* न तो कुछ देख सकते हैं न समझ सकते हैं,+इसलिए इन मूरतों को बनानेवाले शर्मिंदा होंगे।+
4 तुम अपने लिए कोई मूरत न तराशना। ऊपर आसमान में, नीचे ज़मीन पर और पानी में जो कुछ है, उनमें से किसी के भी आकार की कोई चीज़ न बनाना।+
15 होरेब में जब यहोवा ने तुमसे आग के बीच से बात की, तो उस वक्त तुमने उसका कोई रूप नहीं देखा था। इसलिए तुम खुद पर कड़ी नज़र रखो 16 कि तुम पूजा के लिए कोई मूरत बनाकर भ्रष्ट न हो जाओ। तुम किसी के भी रूप की मूरत नहीं बनाओगे, न आदमी की न औरत की,+
9 मूरतों को तराशनेवाले सब-के-सब बेकार हैंऔर जो मूरतें उन्हें प्यारी हैं वे उनके किसी काम की नहीं।+ उनके साक्षी बनकर वे* न तो कुछ देख सकते हैं न समझ सकते हैं,+इसलिए इन मूरतों को बनानेवाले शर्मिंदा होंगे।+