-
निर्गमन 15:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 फिर हारून की बहन मिरयम, जो एक भविष्यवक्तिन थी, हाथ में डफली लिए सामने आयी। और बाकी सभी औरतें डफली बजाती और नाचती हुई मिरयम के पीछे निकल पड़ीं।
-
-
2 राजा 22:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 तब याजक हिलकियाह, अहीकाम, अकबोर, शापान और असायाह, सब मिलकर भविष्यवक्तिन+ हुल्दा के पास गए। भविष्यवक्तिन हुल्दा, शल्लूम की पत्नी थी जो तिकवा का बेटा और हरहस का पोता था। शल्लूम पोशाक-घर की देखरेख करनेवाला था। हुल्दा यरूशलेम के ‘नए हिस्से’ में रहती थी और वहीं योशियाह के भेजे हुए आदमियों ने उससे बात की।+
-
-
लूका 2:36पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
36 वहाँ हन्ना नाम की एक भविष्यवक्तिन थी, जो बहुत बूढ़ी थी। वह आशेर गोत्र के फनूएल की बेटी थी। शादी के बाद वह सिर्फ सात साल तक अपने पति के साथ रह पायी थी।
-