न्यायियों 2:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तब यहोवा ने उनके लिए न्यायी ठहराए जो उन्हें लुटेरों के हाथ से बचाते।+ न्यायियों 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसराएली एक बार फिर यहोवा की नज़र में बुरे काम करने लगे।+ इसलिए यहोवा ने उन्हें 40 साल के लिए पलिश्तियों के हवाले कर दिया।+ नहेमायाह 9:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 इसलिए तूने उन्हें दुश्मनों के हवाले कर दिया,+ जो उन्हें सताते रहे।+ मुसीबत की घड़ी में जब वे तुझसे फरियाद करने लगे, तब तूने स्वर्ग से उन पर ध्यान दिया। तुझे उन पर बड़ी दया आयी और तूने उनके पास कुछ आदमी भेजे कि वे उन्हें दुश्मनों से छुड़ाएँ।+
13 इसराएली एक बार फिर यहोवा की नज़र में बुरे काम करने लगे।+ इसलिए यहोवा ने उन्हें 40 साल के लिए पलिश्तियों के हवाले कर दिया।+
27 इसलिए तूने उन्हें दुश्मनों के हवाले कर दिया,+ जो उन्हें सताते रहे।+ मुसीबत की घड़ी में जब वे तुझसे फरियाद करने लगे, तब तूने स्वर्ग से उन पर ध्यान दिया। तुझे उन पर बड़ी दया आयी और तूने उनके पास कुछ आदमी भेजे कि वे उन्हें दुश्मनों से छुड़ाएँ।+