न्यायियों 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 फिर वे मदद के लिए यहोवा को पुकारने लगे।+ यहोवा ने उन्हें छुड़ाने के लिए ओत्नीएल+ को चुना,+ जो कालेब के छोटे भाई कनज का बेटा था। 1 शमूएल 12:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तब यहोवा ने यरुब्बाल,+ बदान, यिप्तह+ और शमूएल+ को भेजा और तुम लोगों को आस-पास के सभी दुश्मनों से बचाया ताकि तुम महफूज़ बसे रहो।+ नहेमायाह 9:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 इसलिए तूने उन्हें दुश्मनों के हवाले कर दिया,+ जो उन्हें सताते रहे।+ मुसीबत की घड़ी में जब वे तुझसे फरियाद करने लगे, तब तूने स्वर्ग से उन पर ध्यान दिया। तुझे उन पर बड़ी दया आयी और तूने उनके पास कुछ आदमी भेजे कि वे उन्हें दुश्मनों से छुड़ाएँ।+ भजन 106:43 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 43 कितनी ही बार उसने उन्हें छुड़ाया था,+मगर हर बार वे उससे बगावत करते, उसकी आज्ञा तोड़ते,+उनके गुनाहों की वजह से उन्हें नीचा किया जाता।+
9 फिर वे मदद के लिए यहोवा को पुकारने लगे।+ यहोवा ने उन्हें छुड़ाने के लिए ओत्नीएल+ को चुना,+ जो कालेब के छोटे भाई कनज का बेटा था।
11 तब यहोवा ने यरुब्बाल,+ बदान, यिप्तह+ और शमूएल+ को भेजा और तुम लोगों को आस-पास के सभी दुश्मनों से बचाया ताकि तुम महफूज़ बसे रहो।+
27 इसलिए तूने उन्हें दुश्मनों के हवाले कर दिया,+ जो उन्हें सताते रहे।+ मुसीबत की घड़ी में जब वे तुझसे फरियाद करने लगे, तब तूने स्वर्ग से उन पर ध्यान दिया। तुझे उन पर बड़ी दया आयी और तूने उनके पास कुछ आदमी भेजे कि वे उन्हें दुश्मनों से छुड़ाएँ।+
43 कितनी ही बार उसने उन्हें छुड़ाया था,+मगर हर बार वे उससे बगावत करते, उसकी आज्ञा तोड़ते,+उनके गुनाहों की वजह से उन्हें नीचा किया जाता।+