8 तू अपने इस सेवक के साथ वफादारी* निभाना+ क्योंकि तूने यहोवा के सामने अपने सेवक के साथ करार किया है।+ लेकिन अगर मैं दोषी हूँ+ तो तू खुद मुझे मार डाल। तू क्यों मुझे अपने पिता के हवाले करना चाहता है?”
42 योनातान ने दाविद से कहा, “तू इत्मीनान से जा क्योंकि हम दोनों ने यहोवा के नाम से शपथ खाकर यह करार किया है,+ ‘यहोवा मेरे और तेरे बीच और मेरे वंशजों और तेरे वंशजों के बीच सदा तक गवाह बना रहे।’”+