1 शमूएल 18:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 दाविद और शाऊल की इस बातचीत के बाद, योनातान+ और दाविद के बीच गहरी दोस्ती हो गयी और वह अपनी जान के बराबर दाविद से प्यार करने लगा।+ 1 शमूएल 18:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 योनातान और दाविद ने आपस में दोस्ती का करार किया+ क्योंकि योनातान दाविद से अपनी जान के बराबर प्यार करता था।+ 1 शमूएल 20:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तू मेरे घराने के साथ वफादारी निभाना,+ तब भी जब यहोवा तेरे सभी दुश्मनों को धरती से मिटा देगा।” 1 शमूएल 20:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 42 योनातान ने दाविद से कहा, “तू इत्मीनान से जा क्योंकि हम दोनों ने यहोवा के नाम से शपथ खाकर यह करार किया है,+ ‘यहोवा मेरे और तेरे बीच और मेरे वंशजों और तेरे वंशजों के बीच सदा तक गवाह बना रहे।’”+ फिर दाविद वहाँ से चला गया और योनातान शहर लौट गया।
18 दाविद और शाऊल की इस बातचीत के बाद, योनातान+ और दाविद के बीच गहरी दोस्ती हो गयी और वह अपनी जान के बराबर दाविद से प्यार करने लगा।+
3 योनातान और दाविद ने आपस में दोस्ती का करार किया+ क्योंकि योनातान दाविद से अपनी जान के बराबर प्यार करता था।+
42 योनातान ने दाविद से कहा, “तू इत्मीनान से जा क्योंकि हम दोनों ने यहोवा के नाम से शपथ खाकर यह करार किया है,+ ‘यहोवा मेरे और तेरे बीच और मेरे वंशजों और तेरे वंशजों के बीच सदा तक गवाह बना रहे।’”+ फिर दाविद वहाँ से चला गया और योनातान शहर लौट गया।