-
2 शमूएल 3:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 इस पर अब्नेर को बहुत गुस्सा आया और उसने ईशबोशेत से कहा, “क्या मैं यहूदा का कोई कुत्ता* हूँ जो तू मुझसे ऐसे बात कर रहा है? आज तक मैं तेरे पिता शाऊल के घराने का और उसके भाइयों और दोस्तों का वफादार हूँ।* मैंने कोई गद्दारी नहीं की और तेरे साथ भी मैंने विश्वासघात करके तुझे दाविद के हाथ में नहीं किया। फिर भी तू आज मेरे साथ ऐसा सलूक कर रहा है? मुझसे एक औरत के मामले में गलती क्या हो गयी, तू मुझसे उसका हिसाब माँग रहा है?
-