-
1 इतिहास 18:9-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 जब हमात के राजा तोऊ ने सुना कि दाविद ने सोबा के राजा हदद-एजेर की पूरी सेना को हरा दिया है,+ 10 तो उसने फौरन अपने बेटे हदोराम को राजा दाविद के पास भेजा ताकि वह दाविद की खैरियत पूछे और उसे मुबारकबाद दे कि उसने हदद-एजेर को हरा दिया। (तोऊ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हदद-एजेर ने कई बार उससे युद्ध किया था।) हदोराम अपने साथ सोने, चाँदी और ताँबे की चीज़ें लाया था। 11 राजा दाविद ने ये सारी चीज़ें यहोवा के लिए पवित्र ठहरायीं,+ ठीक जैसे उसने दूसरे राष्ट्रों के यहाँ से लाया सोना-चाँदी पवित्र ठहराया था यानी एदोम और मोआब, अम्मोनियों,+ पलिश्तियों+ और अमालेकियों+ से लाया सोना-चाँदी।
-