-
2 शमूएल 8:9-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 जब हमात+ के राजा तोई ने सुना कि दाविद ने हदद-एजेर की पूरी सेना को हरा दिया है,+ 10 तो उसने अपने बेटे योराम को राजा दाविद के पास भेजा ताकि वह दाविद की खैरियत पूछे और उसे मुबारकबाद दे कि उसने हदद-एजेर को हरा दिया। (तोई ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हदद-एजेर ने कई बार उससे युद्ध किया था।) योराम अपने साथ सोने, चाँदी और ताँबे की चीज़ें लाया था। 11 राजा दाविद ने ये सारी चीज़ें यहोवा के लिए पवित्र ठहरायीं, ठीक जैसे उसने दूसरे राष्ट्रों को हराकर उनके यहाँ से लाया सोना-चाँदी पवित्र ठहराया था,+
-