51 इस तरह राजा सुलैमान ने यहोवा के भवन के लिए वह सारा काम पूरा किया जो उसे करना था। इसके बाद सुलैमान वह सारी चीज़ें भवन में ले आया जो उसके पिता दाविद ने पवित्र ठहरायी थीं।+ उसने सोना, चाँदी और बाकी सारी चीज़ें यहोवा के भवन के खज़ानों में रख दीं।+
14 मैंने बड़े जतन से यहोवा के भवन के लिए 1,00,000 तोड़े* सोना और 10,00,000 तोड़े चाँदी इकट्ठी की है। और इतना सारा ताँबा और लोहा इकट्ठा किया है+ कि तौला नहीं जा सकता। मैंने लकड़ियाँ और पत्थर भी इकट्ठे किए हैं,+ मगर तू उन्हें और बढ़ाएगा।