6 तुम हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना।+ उन जातियों से बिलकुल न डरना और न ही उनसे खौफ खाना+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ चलेगा। वह तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ेगा और न ही तुम्हें त्यागेगा।”+
7 “तुम सब हिम्मत से काम लो और हौसला रखो। तुम अश्शूर के राजा और उसकी विशाल सेना से मत डरना, न ही खौफ खाना+ क्योंकि उसके साथ जितने हैं उनसे कहीं ज़्यादा हमारे साथ हैं।+