-
व्यवस्थाविवरण 12:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसके बजाय तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे सब गोत्रों को दिए इलाके में से, अपने नाम की महिमा के लिए जो जगह चुनता है और उसे अपना निवास-स्थान ठहराता है, तुम वहीं जाना।+ 6 और अपनी होम-बलियाँ+ और दूसरे बलिदान, अपनी संपत्ति का दसवाँ हिस्सा,+ अपने दान,+ अपनी मन्नत-बलियाँ, स्वेच्छा-बलियाँ+ और गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे, सब वहीं पर अर्पित करना।+
-
-
1 राजा 8:28, 29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, आज तेरा यह सेवक तेरे सामने जो प्रार्थना कर रहा है उस पर ध्यान दे, उसकी कृपा की बिनती सुन। तू उसकी मदद की पुकार सुन और उसकी प्रार्थना स्वीकार कर। 29 तूने इस भवन के बारे में कहा था कि इससे तेरा नाम जुड़ा रहेगा,+ इसलिए तेरी आँखें दिन-रात इस भवन पर लगी रहें और जब तेरा सेवक इस भवन की तरफ मुँह करके प्रार्थना करे तो तू उस पर ध्यान देना।+
-