6 इसराएली एक बार फिर वही करने लगे जो यहोवा की नज़र में बुरा था।+ उन्होंने यहोवा से मुँह मोड़ लिया और उसकी उपासना करना छोड़ दिया। वे बाल देवताओं, अशतोरेत की मूरतों, अराम, सीदोन और मोआब के देवताओं, साथ ही अम्मोनियों और पलिश्तियों के देवी-देवताओं की पूजा करने लगे।+