वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • व्यवस्थाविवरण 32:39
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 39 अब तो जान लो, मैं ही परमेश्‍वर हूँ,+

      मेरे सिवा कोई और देवता नहीं है।+

      मैं ही मौत देता हूँ और मैं ही ज़िंदा करता हूँ।+

      मैं ही घाव देता हूँ+ और मैं ही ठीक करता हूँ,+

      मेरे हाथ से कोई नहीं छुड़ा सकता।+

  • 1 शमूएल 2:6
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  6 यहोवा में जान लेने और जान की हिफाज़त करने* की ताकत है,

      वही इंसान को नीचे कब्र में पहुँचाता है और जो कब्र में हैं उन्हें जी उठाता है।+

  • 2 राजा 4:32
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 32 जब एलीशा उस औरत के घर आया तो उसने देखा कि लड़के की लाश उसके पलंग पर पड़ी है।+

  • 2 राजा 4:34
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 34 इसके बाद वह बिस्तर पर जाकर लड़के के ऊपर लेट गया। उसने अपना मुँह लड़के के मुँह पर रखा, अपनी आँखें उसकी आँखों पर और अपनी हथेलियाँ उसकी हथेलियों पर रखीं। वह कुछ देर तक इसी तरह उसके ऊपर लेटा रहा। तब बच्चे का शरीर गरमाने लगा।+

  • 2 राजा 13:21
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 21 जब कुछ आदमी एक लाश दफना रहे थे, तो उन्होंने मोआब के लुटेरे-दल को देखा। इसलिए वे जल्दी से लाश एलीशा की कब्र में फेंककर भाग गए। वह लाश एलीशा की हड्डियों से जा लगी और वह आदमी ज़िंदा हो गया+ और अपने पैरों पर खड़ा हो गया।

  • लूका 7:15
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 15 तब वह जवान जो मर गया था, उठ बैठा और बात करने लगा और यीशु ने उसे उसकी माँ को सौंप दिया।+

  • लूका 8:54, 55
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 54 फिर यीशु ने बच्ची का हाथ पकड़कर कहा, “बच्ची, उठ!”+ 55 तब उस लड़की में जान*+ आ गयी और वह फौरन उठ बैठी।+ यीशु ने कहा कि लड़की को खाने के लिए कुछ दिया जाए।

  • यूहन्‍ना 5:28, 29
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 28 इस बात पर हैरान मत हो क्योंकि वह वक्‍त आ रहा है जब वे सभी, जो स्मारक कब्रों में हैं उसकी आवाज़ सुनेंगे+ 29 और ज़िंदा हो जाएँगे। जिन्होंने अच्छे काम किए थे, उन्हें ज़िंदा किया जाएगा ताकि वे जीवन पाएँ और जो बुरे कामों में लगे हुए थे, उन्हें ज़िंदा किया जाएगा ताकि उनका न्याय किया जाए।+

  • यूहन्‍ना 11:44
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 44 तब वह जो मर चुका था बाहर निकल आया। उसके हाथ-पैर कफन की पट्टियों में लिपटे हुए थे और उसका चेहरा कपड़े से लिपटा हुआ था। यीशु ने उनसे कहा, “इसे खोल दो और जाने दो।”

  • प्रेषितों 9:40, 41
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 40 फिर पतरस ने सबको बाहर जाने के लिए कहा+ और घुटने टेककर प्रार्थना की। इसके बाद उसने लाश की तरफ मुड़कर कहा, “तबीता, उठ!” तबीता ने अपनी आँखें खोलीं और जैसे ही उसने पतरस को देखा, वह उठ बैठी।+ 41 पतरस ने अपना हाथ बढ़ाकर उसे उठाया और पवित्र जनों और विधवाओं को बुलाकर उसे जीती-जागती उन्हें सौंप दिया।+

  • प्रेषितों 20:9, 10
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 9 युतुखुस नाम का एक जवान, खिड़की पर बैठा हुआ था। जब पौलुस देर तक बातें करता रहा, तो वह लड़का गहरी नींद सो गया और तीसरी मंज़िल से नीचे गिर पड़ा। जब उसे उठाया गया तो वह मर चुका था। 10 मगर पौलुस सीढ़ियाँ उतरकर नीचे गया और झुककर उससे लिपट गया+ और भाइयों से कहा, “शांत हो जाओ क्योंकि यह अब ज़िंदा हो गया है।”+

  • रोमियों 14:9
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 9 इसी वजह से मसीह ने अपनी जान दी और फिर ज़िंदा हुआ ताकि वह मरे हुओं और जीवितों, दोनों का प्रभु ठहरे।+

  • इब्रानियों 11:17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 17 विश्‍वास ही से अब्राहम ने, जब उसकी परीक्षा ली गयी थी,+ इसहाक को मानो बलि चढ़ा ही दिया था। हाँ, जिसने खुशी-खुशी वादों को स्वीकार किया था, वह अपने इकलौते बेटे की बलि चढ़ाने को तैयार हो गया,+

  • इब्रानियों 11:19
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 19 उसे यकीन था कि परमेश्‍वर उसके बेटे को मरे हुओं में से भी ज़िंदा करने के काबिल है। और वाकई उसने अपने बेटे को मौत के मुँह से वापस पाया। यह आनेवाली बातों की एक मिसाल बना।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें