-
व्यवस्थाविवरण 32:39पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
मैं ही मौत देता हूँ और मैं ही ज़िंदा करता हूँ।+
-
-
यूहन्ना 11:44पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
44 तब वह जो मर चुका था बाहर निकल आया। उसके हाथ-पैर कफन की पट्टियों में लिपटे हुए थे और उसका चेहरा कपड़े से लिपटा हुआ था। यीशु ने उनसे कहा, “इसे खोल दो और जाने दो।”
-
-
प्रेषितों 20:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 युतुखुस नाम का एक जवान, खिड़की पर बैठा हुआ था। जब पौलुस देर तक बातें करता रहा, तो वह लड़का गहरी नींद सो गया और तीसरी मंज़िल से नीचे गिर पड़ा। जब उसे उठाया गया तो वह मर चुका था। 10 मगर पौलुस सीढ़ियाँ उतरकर नीचे गया और झुककर उससे लिपट गया+ और भाइयों से कहा, “शांत हो जाओ क्योंकि यह अब ज़िंदा हो गया है।”+
-