-
निर्गमन 12:3-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 इसराएल की पूरी मंडली से कहना, ‘इस महीने के दसवें दिन, इसराएल के सब घराने अपने लिए एक-एक मेम्ना+ लें, हर परिवार के लिए एक मेम्ना। 4 लेकिन अगर एक घराने में पूरे मेम्ने को खाने के लिए लोग कम हों, तो वह देखे कि मेम्ने को और कितने लोग खा सकते हैं और उस हिसाब से पड़ोस के किसी परिवार के साथ अपने घर में मिल-बाँटकर खाए। और मेम्ने को खाने के लिए कितने लोग होंगे उसके हिसाब से यह भी तय करे कि हर कोई मेम्ने का कितना गोश्त खाएगा। 5 तुम ऐसा मेम्ना चुनना जिसमें कोई दोष न हो।+ वह नर हो और एक साल का हो। तुम या तो भेड़ का बच्चा ले सकते हो या बकरी का। 6 तुम इस महीने के 14वें दिन तक उसकी देखभाल करना।+ और उसी दिन शाम के झुटपुटे के समय*+ इसराएलियों की मंडली का हर परिवार अपना मेम्ना हलाल करे, 7 और मेम्ने का थोड़ा-सा खून ले और जिस घर में वह परिवार मेम्ने को खाएगा, उसके दरवाज़े के दोनों बाज़ुओं और चौखट के ऊपरी हिस्से पर उसका खून छिड़के।+
8 लोग मेम्ने का माँस 14वें दिन की रात को ही खाएँ।+ मेम्ना हलाल करने के बाद उसे आग में भून दिया जाए और उसे बिन-खमीर की रोटी+ और कड़वे साग के साथ खाया जाए।+ 9 जानवर को कच्चा या पानी में उबालकर मत खाना बल्कि पूरे जानवर को उसके सिर, पायों और अंदरूनी अंगों समेत आग में भूनकर खाना। 10 अगली सुबह के लिए कुछ बचाकर मत रखना, अगर कुछ बच गया तो उसे आग में जला देना।+ 11 तुम लोग कमरबंद बाँधकर,* पैरों में जूतियाँ पहनकर और हाथ में लाठी लिए पूरी तरह तैयार होकर यह खाना खाना। और तुम जल्दी-जल्दी खाना। यह यहोवा के लिए मनाया जानेवाला फसह है। 12 उसी रात मैं मिस्र देश आऊँगा और मिस्र के हर पहलौठे को मार डालूँगा, चाहे वह इंसान का हो या जानवर का।+ मैं मिस्र के सब देवी-देवताओं को सज़ा दूँगा।+ मैं यहोवा हूँ। 13 जिन घरों में तुम रहोगे, उन पर लगा खून तुम्हारे लिए निशानी होगा। वह खून देखकर मैं तुम्हें छोड़ दूँगा और आगे बढ़ जाऊँगा। और मैं मिस्र देश को मारने के लिए जो कहर लानेवाला हूँ उससे तुम बच जाओगे।+
14 यह दिन तुम्हारे लिए यादगार बन जाएगा। तुम पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस दिन यहोवा के लिए त्योहार मनाया करना। यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है।
-