-
1 शमूएल 9:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 बिन्यामीन गोत्र में कीश+ नाम का एक आदमी था जो अबीएल का बेटा था। अबीएल सरोर का बेटा था, सरोर बकोरत का और बकोरत अपीह का बेटा था। बिन्यामीन गोत्र का यह आदमी+ कीश बहुत अमीर था। 2 उसका एक जवान बेटा था शाऊल।+ शाऊल बड़ा ही सुंदर और सजीला था, उसके जैसा पूरे इसराएल में कोई नहीं था। वह इतना लंबा था कि सब लोग उसके कंधे तक ही आते थे।
-