105 यहोवा का शुक्रिया अदा करो,+ उसका नाम पुकारो,
उसके कामों के बारे में देश-देश के लोगों को बताओ!+
2 उसके लिए गीत गाओ, उसकी तारीफ में गीत गाओ,
उसके सभी आश्चर्य के कामों पर गहराई से सोचो।+
3 गर्व से उसके पवित्र नाम का बखान करो।+
यहोवा की खोज करनेवालों का दिल मगन हो।+
4 यहोवा और उससे मिलनेवाली ताकत की खोज करो।+
उसकी मंज़ूरी पाने की कोशिश करो।
5 उसने जो आश्चर्य के काम और चमत्कार किए,
जो फैसले सुनाए उन्हें याद करो,+
6 तुम जो उसके सेवक अब्राहम का वंश हो,+
याकूब के बेटे और उसके चुने हुए लोग हो,+ उन्हें याद करो।