उत्पत्ति 30:9-11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जब लिआ ने देखा कि उसके बच्चे होने बंद हो गए हैं, तो उसने भी याकूब को अपनी दासी जिल्पा दी ताकि वह उसकी पत्नी बने।+ 10 और लिआ की दासी जिल्पा ने याकूब को एक बेटा दिया। 11 इस पर लिआ ने कहा, “यह तो कमाल हो गया!” उसने इस लड़के का नाम गाद*+ रखा। उत्पत्ति 49:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 गाद+ पर लुटेरा-दल हमला करेगा, मगर वह उनका डटकर मुकाबला करेगा और उन्हें भगा-भगाकर मारेगा।+
9 जब लिआ ने देखा कि उसके बच्चे होने बंद हो गए हैं, तो उसने भी याकूब को अपनी दासी जिल्पा दी ताकि वह उसकी पत्नी बने।+ 10 और लिआ की दासी जिल्पा ने याकूब को एक बेटा दिया। 11 इस पर लिआ ने कहा, “यह तो कमाल हो गया!” उसने इस लड़के का नाम गाद*+ रखा।