14 मैंने बड़े जतन से यहोवा के भवन के लिए 1,00,000 तोड़े* सोना और 10,00,000 तोड़े चाँदी इकट्ठी की है। और इतना सारा ताँबा और लोहा इकट्ठा किया है+ कि तौला नहीं जा सकता। मैंने लकड़ियाँ और पत्थर भी इकट्ठे किए हैं,+ मगर तू उन्हें और बढ़ाएगा।
20 राजा सुलैमान ने यहोवा के भवन के लिए जो दो खंभे, बड़ा हौद और उसके नीचे ताँबे के 12 बैल+ और हथ-गाड़ियाँ बनायी थीं, उन सबमें इतना ताँबा लगा था कि उसका तौल नहीं किया जा सकता था।