19 योशियाह ने सामरिया के शहरों की ऊँची जगहों पर बने सभी पूजा-घरों को भी मिटा दिया।+ ये पूजा-घर बनवाकर इसराएल के राजाओं ने परमेश्वर का क्रोध भड़काया था। योशियाह ने इनका भी वही हाल किया जो उसने बेतेल के पूजा-घर का किया था।+
30हिजकियाह ने पूरे इसराएल और यहूदा में संदेश भिजवाया+ और एप्रैम और मनश्शे के इलाकों+ को भी चिट्ठियाँ भेजीं और उन सबसे कहा कि वे इसराएल के परमेश्वर यहोवा के लिए फसह मनाने यरूशलेम में यहोवा के भवन आएँ।+