8इसके बाद यहोवा ने यहोशू से कहा, “तू डरना मत और न ही खौफ खाना।+ अपने सभी सैनिकों को साथ लेकर ऐ पर चढ़ाई कर। देख, मैंने ऐ के राजा, उसके लोगों, उसके शहर और उसके सारे इलाके को तेरे हाथ में कर दिया है।+
1यहोशू की मौत के बाद,+ इसराएलियों ने यहोवा से पूछा,+ “हममें से पहले कौन कनानियों से लड़ने जाएगा?” 2 यहोवा ने कहा, “यहूदा जाएगा।+ देखो! मैं यह देश उनके हवाले कर दूँगा।”*
3 इसलिए अब तू जा और अमालेकियों को नाश कर दे।+ उन्हें और उनका जो कुछ है, सब पूरी तरह मिटा दे।+ तू उन्हें ज़िंदा मत छोड़ना,* चाहे आदमी हों या औरत, बड़े बच्चे हों या दूध-पीते बच्चे, बैल हों या भेड़ें, ऊँट हों या गधे, सबको मार डालना।’”+