-
1 राजा 9:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 जब सुलैमान ने यहोवा का भवन, अपना राजमहल और जो कुछ वह बनाना चाहता था वह सब बनाने का काम पूरा किया,+ तो इसके फौरन बाद 2 यहोवा ने उसे दूसरी बार दर्शन दिया, जैसे उसने गिबोन में उसे दर्शन दिया था।+ 3 यहोवा ने दर्शन में उससे कहा, “तूने मुझसे जो प्रार्थना और कृपा की बिनती की है वह मैंने सुनी है। मैंने इस भवन के साथ, जिसे तूने बनाया है, अपना नाम हमेशा के लिए जोड़ा है और इस तरह इसे पवित्र ठहराया है।+ मेरी आँखें हमेशा इस पर लगी रहेंगी और यह भवन सदा मेरे दिल के करीब रहेगा।+
-