1 राजा 11:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 फिर उसने यारोबाम से कहा, “ये दस टुकड़े तेरे लिए हैं क्योंकि इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैं सुलैमान के हाथ से राज छीन लूँगा और उसके दस गोत्र तुझे दे दूँगा।+ 2 इतिहास 10:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इस तरह राजा ने लोगों की बात नहीं मानी। इसके पीछे सच्चे परमेश्वर यहोवा का हाथ था।+ उसने ऐसा इसलिए किया ताकि वह वचन पूरा हो जो उसने शीलो के रहनेवाले अहियाह के ज़रिए नबात के बेटे यारोबाम से कहा था।+
31 फिर उसने यारोबाम से कहा, “ये दस टुकड़े तेरे लिए हैं क्योंकि इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैं सुलैमान के हाथ से राज छीन लूँगा और उसके दस गोत्र तुझे दे दूँगा।+
15 इस तरह राजा ने लोगों की बात नहीं मानी। इसके पीछे सच्चे परमेश्वर यहोवा का हाथ था।+ उसने ऐसा इसलिए किया ताकि वह वचन पूरा हो जो उसने शीलो के रहनेवाले अहियाह के ज़रिए नबात के बेटे यारोबाम से कहा था।+